गोसेवा आयोग के चेयरमैन ने विधायक डॉ. वेरका से की मुलाकात

पंजाब गाय सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने विधायक एवं पंजाब वेयरहाउसिग कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. राजकुमार वेरका से मुलाकात कर गोशाला को लेकर विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 11:46 PM (IST)
गोसेवा आयोग के चेयरमैन ने विधायक डॉ. वेरका से की मुलाकात
गोसेवा आयोग के चेयरमैन ने विधायक डॉ. वेरका से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब गाय सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने विधायक एवं पंजाब वेयरहाउसिग कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. राजकुमार वेरका से मुलाकात कर गोशाला को लेकर विमर्श किया। डॉ. वेरका ने सचिन शर्मा के कार्यों की सराहना की। डॉ. वेरका ने बताया कि उनके अपने अमृतसर वेस्ट हलके के छेहरटा इलाके में भी एक गोशाला बनाई जा रही है। डॉ. वेरका ने बताया कि छेहरटा में गोशाला बनने के बाद शहरवासियों को गाय सेवा का मौका मिलेगा। सचिन शर्मा ने कहा कि राज्य के कोरोना के चलते पंजाब सरकार ने सभी जिलों कैटल पौंडों में रह रहे 10 हजार से और ज्यादा बेसहारा गौधन की अच्छी संभाल, हरे चारों और दवाएं आदि प्रबंधों के लिए एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, मनोज अग्रवाल, अमन शर्मा, संदीप कौशल विशेष रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी