सीबीएसई के उपसचिव विजय यादव ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका

। सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) के उपसचिव विजय यादव ने बुधवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 11:53 PM (IST)
सीबीएसई के उपसचिव विजय  यादव ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका
सीबीएसई के उपसचिव विजय यादव ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) के उपसचिव विजय यादव ने बुधवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए गुरबाणी कीर्तन का श्रवण भी किया। इस अवसर पर उनको एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिद सिंह लोंगोवाल के निजी सचिव महिदर सिंह आहली, अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूरा कोहना और एसजीपीसी के प्रवक्ता कुलविदर सिंह रमदास ने संयुक्त तौर पर सम्मानित किया।

विजय यादव ने श्री हरिमंदिर साहिब में आकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए विजिटर बुक में लिखा कि उनको इस पावन स्थल पर नतमस्तक होकर अद्भुत शांति मिली है। यह धार्मिक स्थल शांति और श्रद्धा का शिखर है।

इस अवसर पर सुखदेव सिंह भौर, सतबीर सिंह धामी, इकबाल सिंह, आजाददीप सिंह, अमृतपाल सिंह, सरबजीत सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी