सीए इकबाल सिंह चेयरमैन, सीए संजय अरोड़ा वाइस चेयरमैन बने

अमृतसर अमृतसर ब्रांच ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) की मैनेजिग कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 01:04 AM (IST)
सीए इकबाल सिंह चेयरमैन, सीए संजय  अरोड़ा वाइस चेयरमैन बने
सीए इकबाल सिंह चेयरमैन, सीए संजय अरोड़ा वाइस चेयरमैन बने

-आइसीएआइ अमृतसर ब्रांच की साल-2019-20 के लिए चुनी गई नई कमेटी

फोटो: 42 व 43

जागरण संवाददाता, अमृतसर

अमृतसर ब्रांच ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) की मैनेजिग कमेटी की बैठक हुई। इसमें साल-2019 व 2020 के लिए नई बॉडी चुनी गई थी। ब्रांच के पूर्व चेयरमैन अमित हांडा के मुताबिक फरवरी-2018 को हुए चुनाव में यह मैनेजिग कमेटी 3 साल के लिए चुनी गई थी, जो साल-2019 से लेकर साल-2022 तक काम करेगी। इसमें पदाधिकारियों का हर साल बदलाव होता रहेगा और अब नए साल के लिए पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। इस मौके पर लखविदर सिंह भाटिया, सीए गौरव गुप्ता, सीए भावेश महाजन, सीए संदीप चोपड़ा, मुकेश गर्ग, पूजा त्रिखा, सीए मनमीत कौर सतबीर सिंह आदि मौजूद थे।

आइसीएआइ को मिला बेस्ट ब्रांच का अवार्ड

ब्रांच के नवनियुक्त चेयरमैन सीए ग्रोवर ने बताया कि दिल्ली में आइसीएआई (नॉर्दर्न रीजनल काउंसिल) के अवॉर्ड फंक्शन में अनुसार ब्रांच की साल-2018 व 2019 की उपलब्धियों को लेकर सीए अमित हांडा की चेयरमैनशिप के तहत वेस्ट ब्रांच का अवार्ड हासिल हुआ है।

नई बॉडी में चुने गए ये पदाधिकारी

इकबाल सिंह ग्रोवर को चेयरमैन, संजय अरोड़ा को वाइस चेयरमैन, सीए जतिद्र बंसल को सेक्रेट्री, सीए शशी पाल को खजांची, सीए दीपक वर्मा को निकासा सदस्य व सीए पलक बंसल को निकासा सदस्य और सीए सुमित जेटली को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।

chat bot
आपका साथी