कैप्टन सरकार के खिलाफ बसपा अंबेडकर ने निकाला रोष मार्च

वेरका कैप्टन सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों को पूरा ना करने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी अंबेडकर ने पंजाब के यूथ नेता कंवलजीत सहोता की अगुआई में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 12:41 AM (IST)
कैप्टन सरकार के खिलाफ बसपा  अंबेडकर ने निकाला रोष मार्च
कैप्टन सरकार के खिलाफ बसपा अंबेडकर ने निकाला रोष मार्च

फोटो: 12

जागरण न्यूज नेटवर्क, वेरका

कैप्टन सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों को पूरा ना करने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी अंबेडकर ने पंजाब के यूथ नेता कंवलजीत सहोता की अगुआई में रोष मार्च निकाला। इस अवसर पर शंकर ¨सह सहोता, जिया लाल नाहर, बलवंत ¨सह विशेष तौर पर शामिल हुए। कंवलजीत व उक्त नेताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद से प्रत्येक सरकार ने गरीबों व दलित वर्ग को अपने वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया है। पंजाब सरकार द्वारा झूठे वायदे करके गरीब दलित वर्ग के साथ मजाक किया है। कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने चुनाव से पहले गरीब दलित वर्ग के साथ कई वायदे किए थे, लेकिन सरकार बनने के दो साल बीत जाने के बावजूद सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया। अगर सरकार ने अपने वायदों को पूरा ना किया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस मौके पर हरदीप ¨सह, कर्म ¨सह, बाबा मनजीत ¨सह,जोगा, सोनू, रमन, करनैल, सुरैन कुलदीप ¨सह, द¨वदर ¨सह, गीता, बलवंत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी