ब्रिगेडियर धीमान ने बच्चों को दिए चरित्र निर्माण के टिप्स

जागरण संवाददाता, अमृतसर : भारतीय सेना के ब्रिगेडियर विजय धीमान ने साफ्ट स्किल डिवेल्पमेंट से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 09:30 PM (IST)
ब्रिगेडियर धीमान ने बच्चों को दिए चरित्र निर्माण के टिप्स
ब्रिगेडियर धीमान ने बच्चों को दिए चरित्र निर्माण के टिप्स

जागरण संवाददाता, अमृतसर : भारतीय सेना के ब्रिगेडियर विजय धीमान ने साफ्ट स्किल डिवेल्पमेंट सेमिनार के दौरान बच्चों को चरित्र निर्माण के टिप्स बताए। मिलियन स्कूल में आयोजित एनसीसी प्रोग्राम में ग्रुप हेडक्वार्टर के ब्रिगेडियर विजय सागर धीमान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। प्रोग्राम का उद्देशय विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके बोल-चाल में सुधार करना तथा उनमें आत्म-विश्वास भरना था। ब्रिगेडयर धीमान ने बच्चों को उत्साहित करने के लिए अपने व्यक्तिगत तजुर्बे बच्चों को बताए। उन्होंने बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ अपने चरित्र निर्माण की तरफ विशेष ध्यान देने और अपने आस-पास हो रही घटनाओं की तरफ ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल के ¨प्रसिपल सुनीता बाबू ने कहा कि यह अभियान विद्यार्थियों के सुनहरी भविष्य के लिए एक नया प्रयास है।

chat bot
आपका साथी