अब बड़े नहीं छोटे पर्दे का जमाना : दीया मिर्जा

दीया मिर्जा मंगलवार शाम को खास तौर पर अमृतसर पहुंची थीं। उनके साथ भगवान शिव का किरदार निभाकर चर्चा में आए मोहित रैना भी थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 10:55 PM (IST)
अब बड़े नहीं छोटे पर्दे का जमाना : दीया मिर्जा
अब बड़े नहीं छोटे पर्दे का जमाना : दीया मिर्जा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : एक समय था जब एक्टर बड़े पर्दे के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन आज छोटे पर्दे के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह मानना है बॉलीवुड हीरोइन दीया मिर्जा का। दीया मिर्जा मंगलवार शाम को खास तौर पर अमृतसर पहुंची थीं। उनके साथ भगवान शिव का किरदार निभाकर चर्चा में आए मोहित रैना भी थे।

रैना का मानना है कि डिजिटल मीडिया एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिससे किरदार और कहानियां दोनों ही उभर कर सामने आ रही हैं। कई ऐसे संवेदनशील मुद्दे हैं जो कि सिनेमा पर नहीं बल्कि डिजिटल मीडिया पर दिखाए जा सकते हैं। इसके अलावा एक्टर्स के लिए भी यह प्लेटफॉर्म है जो कि उन्हें अलग-अलग तरीके से काम करने के लिए प्रेरित करता है।

दोनों ने अटारी बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखी। दीया मिर्जा पहली बार वाघा बॉर्डर देखने पंहुची थीं। उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने देश भक्ति का ऐसा जज्बा और ऐसा प्यार आम लोगों में नहीं देखा। यहां सब खुद को हिदुस्तानी मानते हैं, कोई मजहब या कोई जात इन्हें यहां याद नहीं रहती। इसके बाद दोनों ने दरबार साहिब में माथा टेक कर सरबत के भले की अरदास भी की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी