खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग में लगाया रक्तदान कैंप

। खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग व टेक्नोलॉजी और खालसा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 12:25 AM (IST)
खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग में लगाया रक्तदान कैंप
खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग में लगाया रक्तदान कैंप

जागरण संवाददाता, अमृतसर

खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग व टेक्नोलॉजी और खालसा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रंजीत एवेन्यू में रक्तदान कैंप लगाया गया। यह कैंप गुरु नानक देव अस्पताल के सहयोग से लगाया गया। इसमें 70 के करीब विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।

कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. मंजू बाला ने कहा कि रक्तदान कैंप के माध्यम से जहां कमजोर व जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए एक इंसान दूसरे के प्रति अपना अहम योगदान देता है। वहीं लोकसेवा करके मन को संतुष्टि मिलती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिदगी में ऐसे समाज सेवी कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि उनका जीवन दूसरों के लिए मिसाल बन सके।

रक्तदान कैंप, ओआइसी व एनएसएस के कोआर्डिनेटर रवि महाजन ने कहा कि वह इससे पहले कॉलेज में 10 रक्तदान कैंप लगा चुके हैं। यह 11वां कैंप था। डॉ. मंजू बाला ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. महिदर संगीता डीन अकादमी, इंजी. बिक्रमजीत सिंह, इंजी. जसप्रीत सिंह, डॉ. जुगराज सिंह, डॉ.किरणदीप सिंह, संदीप सिंह, डॉ. स्वाति व रवि महाजन ने रक्तदान करने के लिए वालंटियरों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी