मेडिकल विद्यार्थियों की फीस बढ़ोतरी पर भाजयुमो ने चेतावनी दी

सरकारी कॉलेजो में मेडिकल के विद्यार्थियों की फीस में की गई बढ़ोतरी के फैसले को निदनीय बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:33 PM (IST)
मेडिकल विद्यार्थियों की फीस बढ़ोतरी पर भाजयुमो ने चेतावनी दी
मेडिकल विद्यार्थियों की फीस बढ़ोतरी पर भाजयुमो ने चेतावनी दी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने कैप्टन सरकार की कैबिनेट में लिए गए सरकारी कॉलेजो में मेडिकल के विद्यार्थियों की फीस में की गई बढ़ोतरी के फैसले को निदनीय बताया है। अरोड़ा ने कैप्टन सरकार को युवा विरोधी सरकार बताया। इस मौके उनके साथ मेडिकल कॉलेज विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष वैभव चावला भी उपस्थित थे।

अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के युवाओ से बड़े बड़े वादे किए थे, जिनमें घर-घर नौकरी, स्मार्ट फोन, बेरोजगारी भत्ता आदि, लेकिन इसमें से कोई भी पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा है। मगर फीस बढौतरी के कारण उसको एमबीबीएस बीच में भी छोड़नी पड़ती है। केवल पंजाब की कैप्टन सरकार ही युवाओं के भविष्य पर ताला जड़ कर खड़ी है और विद्यार्थियों के खिलाफ ही इस तरह के निदनीय फैसले ले रही है, जबकि इसके विपरीत हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में मेडिकल विद्यार्थियों की सालाना फीस पंजाब से तीन गुना कम है। सरकार तुरंत इस फैसले को वापस ले, नहीं तो सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ संघंर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी