एएसआइ पर कड़े से हमला किया, हेड कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

रामबाग थाने के अधीन पड़ते महां सिंह चौक के पास कुछ लोगों ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 06:13 PM (IST)
एएसआइ पर कड़े से हमला किया, हेड कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी
एएसआइ पर कड़े से हमला किया, हेड कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी

जासं, अमृतसर: रामबाग थाने के अधीन पड़ते महां सिंह चौक के पास कुछ लोगों ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वारदात में एएसआइ नवजेत सिंह पर आरोपितों ने कड़े से हमला करके जख्मी कर दिया जबकि उनके साथ ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल (एचसी) बलजिदर सिंह की वर्दी फाड़ दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपितों का पीछा करके पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया।

सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की शिकायत पर रामबाग थाने की पुलिस ने गेट हकीमां निवासी महेंद्रू, कुनाल महेंद्रू और वरुण महेंद्रू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस टीमें अपने-अपने नाकों पर तैनात थीं। महां सिंह चौक के पास एएसआइ नवतेज सिंह, सब इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह और होम गार्ड रतन लाल ड्यूटी कर रहे थे। एसआइ ने बताया कि रात लगभग 12 बजे तीनों आरोपित शराब के नशे में उनके पास पहुंचे और आपस में गाली गलौज करने लगे। जब एएसआइ नवजेत ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा तो तीनों पुलिस के साथ उलझ गए। जब नवतेज और हेड कांस्बेटल ने उनको समझाने का प्रयास किया तो वे हाथापाई पर उतारू हो गए। एक आरोपित ने कलाई में पहने कडे़ से हमला कर एएसआइ को जख्मी कर दिया। इस बीच एक आरोपित ने हेड कांस्टेबल बलजिदर सिंह की वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट तोड़ दी। फिलहाल पुलिस ने अब जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी