दुकान खोलने पर एएसआइ ने बुजुर्ग दुकानदार को पीटा

कोट खालसा चौक में एसी और करियाना की दुकान चलाने वाले गुरदेव सिंह (65) ने कोट खालसा पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:49 PM (IST)
दुकान खोलने पर एएसआइ ने बुजुर्ग दुकानदार को पीटा
दुकान खोलने पर एएसआइ ने बुजुर्ग दुकानदार को पीटा

संवाद सूत्र. छेहरटा, अमृतसर : कोट खालसा चौक में एसी और करियाना की दुकान चलाने वाले गुरदेव सिंह (65) ने कोट खालसा पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

जगदीप सिंह ने बताया कि उसके पिता गुरदेव सिंह और मां अशविंदर कौर कोट खालसा चौक में एसी और करियाना की दुकान चलाते हैं। वीरवार को उन्होंने दुकानें खोली थी, लेकिन पुलिस ने उनकी दुकानें बंद करवा दी। पुलिस ने उन्हें बताया था कि उनकी दुकान खोलने का दिन शुक्रवार को है। लेकिन जैसे ही शुक्रवार को उन्होंने दुकाने खोली तो एक एएसआइ चार कर्मियों को लेकर उनकी दुकान पर पहुंच गया और दुकान जबरदस्ती बंद करवाने को कहने लगा। जब उन्होंने बीते दिन पुलिस के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया तो पुलिस वाले ने बुजुर्ग के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जगदीप सिंह ने आरोप लगाया कि एएसआइ ने उन्हें उठाकर गाड़ी में डाल लिया और थाने ले गए। वहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई। कुछ देर थाने रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि बुजुर्ग से अभद्र व्यवहार को देखकर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। लेकिन पुलिस ने वीडियो बना रहे उन लोगों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे और वीडियो भी डिलीट कर दी थी। आरोप बेबुनियाद : थाना प्रभारी

कोट खालसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मारपीट के आरोप को सिरे से नकारा है। उन्होंने बताया कि रोजाना लोग नियमों के विपरीत अपनी दुकानें खोल लेते हैं। फिर पुलिस उन दुकानों को जाकर बंद करवा देती है। फिर भी वह अपने स्तर पर जांच करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी