ट्रक ने एक्टिवा सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत

जागरण संवाददाता, अमृतसर. सुल्तानविंड रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने रविवार को एक तेज रफ्तार ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 10:16 PM (IST)
ट्रक ने एक्टिवा सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत
ट्रक ने एक्टिवा सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत

जागरण संवाददाता, अमृतसर. सुल्तानविंड रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रहे एक्टिवा सवार दंपती को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा के पीछे बैठी महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर उग्र भीड़ को देख चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा, लेकिन लोगों उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सुल्तानविंड थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ट्रक को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सुल्तानविंड रोड के गुरु गोविंद सिंह नगर इलाके में रहने वाली तलविंदर कौर अपने पति तरलोचन सिंह के साथ एक्टिवा पर सवार होकर किसी काम से जा रही थी रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे बलविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति तरलोचन सिंह को गंभीर रूप से जख्मी है। आसपास के लोगों ने जब हादसा देखा तो उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया उन्होंने आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी