संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किए गए प्रबंध : डीसी

मौनसून सत्र शुरु होने को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने वीरवार को संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर रावी दरिया के साथ लगते गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीओपीज सहारनबन्न धर्म प्रकाश लभ दरिया सहारन चौकी तथा रानियां का भी दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:05 PM (IST)
संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किए गए प्रबंध : डीसी
संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किए गए प्रबंध : डीसी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : मानसून सत्र शुरू होने को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने वीरवार को संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर रावी दरिया के साथ लगते गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीओपीज सहारनबन्न, धर्म प्रकाश, लभ दरिया, सहारन चौकी तथा रानियां का भी दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

डीसी ढिल्लों ने कहा कि संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी प्रबंध मुकम्मल किए जा चुके हैं और संबंधित अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर बाढ़ का ज्यादा खतरा है, वहां मरम्मत के काम को तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई किश्तियां भी खरीदी गई हैं और पुरानी किश्तियों की भी मरम्मत करवा ली गई है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि बारिश के दौरान अगर कहीं बाढ़ आती है तो किसी को भी किसी तरह की मुश्किल पेश नहीं आने देंगे।

उन्होंने रावी दरिया के साथ लगते इलाकों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की गांव स्तर पर ड्यूटियां लगाने, लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने, उनके खाने-पीने का प्रबंध करने और पशुओं के चारे आदि की व्यवस्था करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों की तरफ से करवाए जा रहे प्रबंधों का खुद मौके पर जा कर निरीक्षण करेंगे और किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ड्रेनों तथा नालियों की की जा रही सफाई सिर्फ खानापूर्ति नहीं हो। इसके लिए संबंधित विभागों के ठेकेदारों पर बराबर नजर रखी जाए। इस अवसर पर आईएएस अंकुरजीत सिंह, एसडीएम दीपक भाटिया, जिला माल अधिकारी मुकेश शर्मा, ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन चरणजीत सिंह, बीएसएफ के सहायक कमांडेंट राजिदर सिंह गुज्जर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी