आर्मी स्कूल जंगलोट विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल

। श्री गुरु हरिकृष्ण सीसे पब्लिक स्कूल मजीठा रोड में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 12:35 AM (IST)
आर्मी स्कूल जंगलोट विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल
आर्मी स्कूल जंगलोट विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल

संवाद सहयोगी, अमृतसर

श्री गुरु हरिकृष्ण सीसे पब्लिक स्कूल मजीठा रोड में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 115 स्कूलों ने शिरकत की। विद्यार्थियों ने 151 मॉडल प्रदर्शित कर अपने हुनर का परिचय दिया। प्रिसिपल दपिदर कौर ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में आर्मी पब्लिक स्कूल जंगलोट जिला कठुआ ने पहला स्थान पाया। आर्मी पब्लिक स्कूल ममून स्टेशन पठानकोट ने दूसरा, देसराज वढेरा डीएवी पब्लिक स्कूल फिल्लौर ने तीसरा और श्री गुरु हरिकृष्ण सीसे स्कूल मजीठा रोड बाईपास ने चौथा स्थान पाया।

इसके अतिरिक्त 24 साइंस मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। निर्णायक मंडल में डॉ. तिलक राज, डॉ. सुखमिदरबीर सिंह, रजनीश कुमार, डॉ. बिक्रमजीत सिंह, पंकज कुमार शर्मा, किरणजीत बल्ल आदि मौजूद थे।

विजेता स्कूलों के विद्यार्थियों को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। स्कूल के प्रबंधक राजमहिदर सिंह मजीठा, मनमोहन सिंह और नवतेज सिंह नारंग ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी