एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के मामले में एक और गिरफ्तार

अमृतसर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक किलो सोना पकड़े जाने के मामले में कस्टम एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:34 AM (IST)
एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के मामले में एक और गिरफ्तार
एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के मामले में एक और गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक किलो सोना पकड़े जाने के मामले में कस्टम एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान उत्तरप्रदेश के जिला गाजियाबाद निवासी नारायण शर्मा के रूप में बताई गई है। कस्टम टीम ने आज उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 12 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पूर्व कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (एएआइ) के सहायक मैनेजर प्रदीप सैनी और बस चालक साहिब सिंह को गिरफ्तार किया था।

कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह यह मामला सामने आया था। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया का एक अधिकारी और बस चालक मिलीभगत से दुबई से सोने की तस्करी करने में संलिप्त पाए गए थे। उक्त दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे की गई पूछताछ के बाद गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गए मामले के तीसरे आरोपित को आज अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी