अंडर-23 आयुवर्ग की महिला खिलाड़ी बनाएंगी रिकॉर्ड: शर्मा

अमृतसर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के दिशा निर्देशानुसार अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) के सहयोग से अंडर-23 आयुवर्ग की महिला खिलाड़ियों के गांधी ग्राउंड में चल रहे ट्रे¨नग कैंप सोमवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 12:36 AM (IST)
अंडर-23 आयुवर्ग की महिला खिलाड़ी बनाएंगी रिकॉर्ड: शर्मा
अंडर-23 आयुवर्ग की महिला खिलाड़ी बनाएंगी रिकॉर्ड: शर्मा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के दिशा निर्देशानुसार अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) के सहयोग से अंडर-23 आयुवर्ग की महिला खिलाड़ियों के गांधी ग्राउंड में चल रहे ट्रे¨नग कैंप सोमवार को संपन्न हो गया। राज्य भर से दो दर्जन के करीब महिला खिलाड़ियों को पीसीए की सलेक्टर मोनिका शर्मा सहित कोच अरुण बेदी व टीपी ¨सह गेंदबाजी व बल्लेबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग की बारीकियों संबंधी जानकारी हासिल की। दिसंबर 25 से लेकर 31 तक चले ट्रे¨नग कैंप शामिल महिला खिलाड़ियों में से कुल 15 बेस्ट खिलाड़ियों को टीम के लिए चयनित किया जाएगा, जिसके लिए मोहाली में आने वाले दिनों में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। मोनिका शर्मा का कहना है कि ट्रे¨नग कैंप में खिलाड़ियों को गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फी¨ल्डग की तक्नीकों संबंधी अवगत करवाने के साथ-साथ मैच में विरोधी टीम पर किस तकनीक से जीत का परचम फहराने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया करवाई गई है। मोनिका शर्मा ने कहा कि ट्रे¨नग कैंप में तान्या, प्रिया, रिधिमा, मोनिका पांडे, रेणु तमोली, अमरपाल, प्रगति, प्रियंका मलिक व अंजलि बतौर बल्लेबाज शामिल है। अमनजोत, नीमल बिष्ट, नीतू ¨सह व कनिका ने ट्रे¨नग कैंप में आल राउंडर के तौर पर क्रिकेट की बारीकियां हासिल की हैं। नंदनी, कोमलप्रीत, पल¨वदर व हरमनप्रीत मध्यम गति गेंदबाद और सुनीता, रजनी, पारुल व मनप्रीत बतौर स्पिनर गेंदबाज के तौर पर ट्रे¨नग हासिल कर रही हैं। जबकि सृष्टि, गाजला व कामिनी आदि ट्रे¨नग कैंप में बतौर विकेट कीपर के ट्रे¨नग हासिल कर रही हैं। मोनिका शर्मा का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार ट्रे¨नग कैंप में खिलाड़ियों ने खासा उत्साह दिखाया है और अंडर-23 आयुवर्ग के टेस्ट मैचों सहित टीम बनकर सभी महिला खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाएंगी।

chat bot
आपका साथी