राज्य सरकार ने दिया मुआवजा, नगर निगम देगा नौकरी

अमृतसर जौड़ा फाटक रेलवे ट्रैक पर डीएमयू की चपेट में आए 58 मृतकों के परिवारों को नगर निगम में नौकरी प्रदान की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:10 AM (IST)
राज्य सरकार ने दिया मुआवजा, नगर निगम देगा नौकरी
राज्य सरकार ने दिया मुआवजा, नगर निगम देगा नौकरी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

जौड़ा फाटक रेलवे ट्रैक पर डीएमयू की चपेट में आए 58 मृतकों के परिवारों को नगर निगम में नौकरी प्रदान की जाएगी। मेयर कर्मजीत ¨सह ¨रटू ने कहा कि शनिवार को नगर निगम हाउस में बैठक बुलाकर बाकायदा प्रस्ताव रखा जाएगा और इसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।

वीरवार को निगम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे के बाद देश भर में शोक है। घटना के बाद पंजाब सरकार के सभी विभागों ने पूरी निष्ठा से काम किया। घायलों का समय पर उपचार करवाया गया, वहीं मृतकों को तीन दिनों में ही मुआवजा राशि देकर सरकार ने उनके साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं।

नगर निगम द्वारा मृतकों के परिवारों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। यदि इनमें कोई शिक्षित न भी हुआ तो भी नगर निगम प्रशासन उन्हें दर्जा चार कर्मचारी के रूप में तैनात करेगा। इस घटना का दोषी जो भी है उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए वह डिवीजनल कमिश्नर व पंजाब सरकार से मांग करते हैं। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह इस हादसे के बाद लगातार अमृतसर पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री सुख¨बदर ¨सह सुखसरकारिया तथा मंत्री ब्रह्म मो¨हद्रा की ड्यूटी लगाई है कि वे मुआवजा राशि पीड़ित परिवारों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर निगम कमिश्नर सोनाली गिरि, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनूस कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी