मोबाइल ¨वग ने दलबल के साथ दिल्ली इंटरप्राइजेस का स्टॉक खंगाला

अमृतसर सेल्स टैक्स मोबाइल ¨वग ने हेडक्वार्टर से आए आदेशों के बाद गेट हकीमां पीर शाह रोड स्थित दिल्ली इंटरप्राइजेज में दस्तक दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:12 AM (IST)
मोबाइल ¨वग ने दलबल के साथ दिल्ली इंटरप्राइजेस का स्टॉक खंगाला
मोबाइल ¨वग ने दलबल के साथ दिल्ली इंटरप्राइजेस का स्टॉक खंगाला

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सेल्स टैक्स मोबाइल ¨वग ने हेडक्वार्टर से आए आदेशों के बाद गेट हकीमां पीर शाह रोड स्थित दिल्ली इंटरप्राइजेज में दस्तक दी। एईटीसी एचएस बाजवा के नेतृत्व में दो घंटे चले सर्च अभियान में मोबाइल ¨वग की पूरी टीम ने फर्म का रिकार्ड खंगाला और स्टॉक की वेल्युएशन के लिए कई दस्तावेज अपने कब्जे में भी लिये।

स्पेयर पार्ट में डील करने वाली दिल्ली इंटरप्राइजेज को लेकर पटियाला हेडक्वाटर से मिले कड़े निर्देशों के बाद मोबाइल ¨वग की टीम ने मंगलवार देर शाम को भी गेट हकीमां दस्तक दी, पर वह फर्म ढूंढने में असफल रही। फर्म के प्रबंधकों से जब बात हुई तो स्टॉक चे¨कग के लिए बुधवार का समय तय हुआ। आज एईटीसी एचएस बाजवा, ईटीओ जपसिमरन ¨सह, ईटीओ लखबीर ¨सह, ईटीओ सुशील कुमार, ईटीओ दिनेश गौड़, इंस्पेक्टर राजीव मरवाहा, इंस्पेक्टर अमित व्यास, इंस्पेक्टर निर्मल ¨सह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व विभागीय स्टाफ के साथ चे¨कग के लिए पहुंचे। सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास शुरू हुआ स्टॉक चे¨कग का काम लगभग दो घंटे चला। विभागीय टीम ने बारीकी से बोरे तक खुलवाते हुए मॉल चेक किया। इसके पश्चात टीम जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई। वेल्युएशन के बाद कार्रवाई : बावजा

एईटीसी मोबाइल ¨वग एचएस बाजवा ने दिल्ली इंटरप्राइजेज के स्टॉक चे¨कग की पुष्टि करते हुए कहा कि हेडक्वार्टर से मिले निर्देशों पर स्टॉक चे¨कग की गई है। स्टॉक से संबंधित जरूरी दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है। स्टॉक की वेल्युएशन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी