रेल हादसे के मृतकों के परिवार को अतिरिक्त ग्रांट देने पर विचार कर रही सरकार: दत्ती

अमृतसर नॉर्थ हलके से कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती ने खुलासा किया है कि रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पंजाब सरकार अतिरिक्त ग्रांट मुहैया करवाने पर विचार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 12:12 AM (IST)
रेल हादसे के मृतकों के परिवार को अतिरिक्त  ग्रांट देने पर विचार कर रही सरकार: दत्ती
रेल हादसे के मृतकों के परिवार को अतिरिक्त ग्रांट देने पर विचार कर रही सरकार: दत्ती

संवाद सहयोगी, अमृतसर

नॉर्थ हलके से कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती ने खुलासा किया है कि रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पंजाब सरकार अतिरिक्त ग्रांट मुहैया करवाने पर विचार कर रही है। राष्ट्रीय बिहार विकास मंच द्वारा

शंकराचार्य मंदिर में मृतकों की आत्मिक शांति के लिए रखे गए नारायण बाली पाठ के मौके पर दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि

सरकार महसूस करती है कि मृतकों के परिजनों व घायलों को प्रदान की गई 5-5 लाख रुपए की मुआवजा राशि नाकाफी है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री

कैप्टन अम¨रदर ¨सह से अतिरिक्त मुआवजा राशि मुहैया करवाने की गुहार लगाई है, कैप्टन ने भरोसा दिया है कि रेल हादसे के प्रभावितों को सरकार और ग्रांट देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इससे पहले दत्ती ने सरकार द्वारा दी गई सहायता को काफी कम बताते हुए कहा कि इसके लिए उनके प्रयास निरंतर जारी हैं। उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रेल हादसे में मारे गए लोगों की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। परिजन अपने सगे-संबंधियों की विदाई को अभी भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मंच के महासचिव अर्जुन यादव व महेश वर्मा की इस मांग को भी स्वीकार कर लिया कि

श्रद्धांजलि समारोह के अलावा साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन करवाया जाए। दत्ती ने कहा कि वह इसके लिए जगह मुहैया करवाएंगे समागम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान शंकराचार्य मंदिर में केलों का प्रसाद बांटा गया तथा अटूट लंगर भी लगाया गया।

chat bot
आपका साथी