ग्रेस पब्लिक स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में जीते मेडल

अमृतसर जंडियाला गुरु स्थित ग्रेस पब्लिक स्कूल ने होशियारपुर में यूनाइटेड व‌र्ल्ड कराटे भारत और डायमंड स्पो‌र्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 12:49 AM (IST)
ग्रेस पब्लिक स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में जीते मेडल
ग्रेस पब्लिक स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में जीते मेडल

अमृतसर वि. अमृतसर

जंडियाला गुरु स्थित ग्रेस पब्लिक स्कूल ने होशियारपुर में यूनाइटेड व‌र्ल्ड कराटे भारत और डायमंड स्पो‌र्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता में भाग लिया। अंडर 12 के अंतर्गत सोनू कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह तनप्रीत कौर, किरणदीप कौर, आकाशदीप ¨सह, शरणदीप ¨सह और पवनूर ¨सह ने दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर मीनाक्षी, परबकीरत ¨सह, हर्षप्रीत कौर और शरण प्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने नाम के साथ साथ स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के डायरेक्टर डा. जेएस रंधावा ने व ¨प्रसिपल आरके रंधावा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी