जाली दस्तावेजों पर जमानत लेने वाला गिरोह काबू

अमृतसर थाना सिविल लाइन पुलिस ने जाली दस्तावेजों के आधार पर जमानत लेने वाले गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 01:08 AM (IST)
जाली दस्तावेजों पर जमानत लेने वाला गिरोह काबू
जाली दस्तावेजों पर जमानत लेने वाला गिरोह काबू

संवाद सहयोगी, अमृतसर

थाना सिविल लाइन पुलिस ने जाली दस्तावेजों के आधार पर जमानत लेने वाले गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान रघुबीर ¨सह, म¨नदर ¨सह उर्फ ¨रकू, चंदन सियाल, कुल¨वदर ¨सह उर्फ काका, ईशान शर्मा, जोहन, संदीप उर्फ शैडी, शिकारी, राजेश व गुरप्रीत ¨सह के रूप में की है।

इंचार्ज एएसआइ गु¨रदर ¨सह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ शहर के किचलू चौंक में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग जाली जमाबंदिया, फरद हकीयत व नंबरदारी के जाली कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार कर विभिन्न आपराधिक मामलों में जेलों में बंद लोगों की जमानत लेते हैं। इसके एवज में अपराधियों के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर रहे है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर हरतेज चौंक के सामने मदर टेरेसा पार्क से उक्त सभी आरोपितों को काबू कर जाली दस्तावेज बरामद किए गए। बाकी लोगों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी