मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लगाए आरोप

वेरका दिनेश कुमार पुत्र राज कुमार निवासी मेडिकल इंन्क्लेव ने मोबाइल फोन नंबर का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:21 AM (IST)
मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर सोशल  मीडिया पर बदनाम करने के लगाए आरोप
मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लगाए आरोप

संवाद सहयोगी, वेरका

दिनेश कुमार पुत्र राज कुमार निवासी मेडिकल इंन्क्लेव ने मोबाइल फोन नंबर का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप लगाए हैं। कानूीन कार्रवाई की मांग करते दिनेश कुमार द्वारा भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के जिला प्रधान लक्की वैद्य की अगुआई में पुलिस कमिश्नर अमृतसर को मांग पत्र दिया। लक्की वैद ने कहा कि उनकी संस्था के सदस्य दिनेश कुमार के पास एक निजी कंपनी का मोबाइल है जो एक साल से उसके नाम पर चल रहा था पर दस जनवरी को उसका मोबाइल नंबर अचानक बंद हो गया। 11 जनवरी को उसके परिचितों से पता चला कि उसका नंबर एक्टिव हो गया है उससे उलटे सीधे मैसेज आ रहे है। मोबाइल कंपनी में जाकर पता किया गया तो वहां बताया कि उसका सिम किसी ने बंद करवा कर उसी दिन दोबारा से चालू करवा ली। मोबाइल नंबरों पर गलत मैसेज भेज कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने शिष्टमंडल को भरोसा दिया कि मामले की जांच करके बनती कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राज कुमार सहोता, रतन कुमार सहोता, मयूर, पंकज, राजू, सोनू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी