Amritsar Accident: बस को ओवरटेक कर रही कार की बाइक से जोरदार भिड़ंत, पुल से नीचे जा गिरा युवक; मौके पर ही मौत

मजीठा रोड थाने के अधीन पड़ते बटाला रोड पर बीआरटीएस पुल से तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही कार के साथ टक्कर होने से बाइक पर सवार युवक पुल से नीचे गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 02 Jun 2023 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jun 2023 08:50 PM (IST)
Amritsar Accident: बस को ओवरटेक कर रही कार की बाइक से जोरदार भिड़ंत, पुल से नीचे जा गिरा युवक; मौके पर ही मौत
बस को ओवरटेक कर रही कार की बाइक से जोरदार भिड़ंत, पुल से नीचे जा गिरा युवक; मौके पर मौत

अमृतसर, जागरण संवाददाता : मजीठा रोड थाने के अधीन पड़ते बटाला रोड पर बीआरटीएस पुल से तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही कार के साथ टक्कर होने से बाइक पर सवार युवक पुल से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

कार चालक के खिलाफ केस दर्ज 

पता चला है पुल के ऊपर तेज रफ्तार कार बस को ओवरटेक कर रही थी और सामने से आ रहे बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। उधर, मजीठा रोड थाने के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि कार चालक परमदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घर लौट रहा था युवक 

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राय चक गांव निवासी हरदीप सिंह (50) एसजीपीसी में नौकरी करता है। रात को वह ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बटाला रोड पर पहुंचे तो उन्होंने वेरका की तरफ जाने के लिए अपनी बाइक को बीआरटीएस के पुल पर चढ़ा दिया।

बाइक की भी काफी रफ़्तार थी 

कुछ आगे जाकर वेरका की तरफ से आ रही बीआरटीएस की तेज रफ्तार बस को वेरका की तरफ से ही आने वाली कार ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हरदीप सिंह की बाइक की भी काफी रफ्तार थी। कार और बाइक सवार ब्रेक नहीं लगा पाए। हरदीप की बाइक सामने से आ रही कार से जा टकराई।

जोरदार टक्कर से हरदीप सिंह पुल से नीचे गिर गया। घटना के बाद आरोपित कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कार के चालक परमवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी