शहर में सूफी ग्रुप हावी, 270 करोड़ आएगा रैवेन्यू

अमृतसर साल 2019-20 के लिए एक्साइज विभाग द्वारा रखा गया शराब के ठेकों की अलाटमेंट का ड्रा बुधवार को फेस्टेन इरा रिसोर्ट में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Mar 2019 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 12:38 AM (IST)
शहर में सूफी ग्रुप हावी,  270 करोड़ आएगा रैवेन्यू
शहर में सूफी ग्रुप हावी, 270 करोड़ आएगा रैवेन्यू

—जिले के 41 ग्रुपों के लिए आए थे 6444 आवेदन, शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ड्रा।

सबहेडिग...

—विभाग के खाते में एप्लीकेशन फीस से 19.33 करोड़ रुपए, रैवेन्यू के 25 फीसद का 9.12 करोड़ आया। फोटो : 40,41,42 जागरण संवाददाता, अमृतसर

साल 2019-20 के लिए एक्साइज विभाग द्वारा रखा गया शराब के ठेकों की अलाटमेंट का ड्रा बुधवार को फेस्टेन इरा रिसोर्ट में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। शहर के 32 ग्रुपों के लिए ड्रा में सूफी एंड सिगला वाइन ग्रुप हावी रहा, जबकि छोटे व सिगल कारोबारियों को भी इस बार ड्रा का लाभ मिला है। डीईटीसी हरिदरपाल सिंह की अध्यक्षता में हुए ड्रा में विशेषरूप से एडीसी विशेष सारंगल पहुंचे ओर उन्होंने ड्रा की शुरूआत करवाई। शहर के 32 और देहात के नौ ग्रुपों का आज ड्रा निकाला गया। इन ग्रुपों से विभाग को 270 करोड़ का रैवेन्यू आएगा। विभाग के पास एप्लीकेशन फीस का पहले ही 19.33 करोड़ आ चुका है और आज निकाले गए ड्रा के बाद जमा हुई पच्चीस फीसद राशि से विभाग को 9.12 करोड़ आया है।

ड्रा में कई नए कारोबारियों को भी इस बार किस्मत अजमाने का मौका मिला है। कई कारोबारियों ने अपने और परिवार के नाम से 200 से 400 तक पर्चियां डाली हुई थी। बावजूद इसके कई बड़े कारोबारी हाथ मलते रहे गए और उन्हें खाली ही लौटना पड़ा। ओवरआल बात की जाए तो सूफी व सिगला ग्रुप सब पर भारी पड़ा। इस ग्रुप के हिस्से करीब 11 शराब के ग्रुप आए। अलाटमेंट के लिए सुबह नौ बजे से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी। एक्साइज विभाग की टीम ने सभी आवेदनकर्ताओ की पर्चियां के नाम व नंबर बोल कर लिफाफे में डाले और उसके बाद ड्रा पेटी में डाल दिए गए। करीब साढे़ बारह बजे ड्रा की प्रक्रिया शुरु हुई। पहली पर्ची एडीसी विशेष सारंगल ने निकाली। जोकि क्वींस रोड 20 नंबर ग्रुप की थी। यह पर्ची निशा नाम के कारोबारी की निकली। इसके बाद डीईटीसी हरविदर पाल सिंह, मीडियो कर्मियों, आम पब्लिक सहित कई अन्य लोगों ने एक-एक कर सभी के ड्रा निकाले। पूरी प्रक्रिया करीब शाम चार बजे तक चली। बड़ी बात यह है कि नए और कई छोटे-छोटे कारोबारियों को शामिल किए जाने के कारण कोई भी हिसक घटना नहीं हुई। जबकि इससे पहले कई बार गोलियां तक चलने की नौबत आ चुकी है। एईटीसी वन अमनदीप कौर, एईटीसी टू राजपाल सिंह, ईटीओ एक्साइज वन सुखदीप सिंह चाहल, ईटीओ एक्साइज टू हेमंत शर्मा, एईटीसी मोबाइल विग एचएस बाजवा के अलावा बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी हाजिरी रहे। पहले ही बना लिया गया था नैक्सेस

विभागीय सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार ने छोटे ग्रुप बनाते हुए छोटे कारोबारियों को लाभ की कवायद की हो, पर अल्टीमेट फायदा बड़े कारोबारियों की झोली में ही पड़ा है। आज हुए ड्रा में आवेदन पर्ची डालने से पहले ही शहर के पुराने व बड़े कारोबारियों ने आपस में ही नैक्सेस बना लिया था और उसी के हिसाब से पर्चियां डाली गई। यही वजह रही कि पर्चा चाहे किसी एक की निकलती रही, पर खुशी ग्रुप में शामिल सब कारोबारियों के चेहरों पर देखने को मिली। इन कारोबारियों को मिले यह ग्रुप

1.न्यू अमृतसर: मून शाइन एंड कंपनी।

2.अल्फा वन ग्रुप: ढिल्लों ड्रिक्स।

3.वेरका ग्रुप: जसकिरत वाइन।

4.सेलिब्रेशन माल ग्रुप: गौरव कुमार।

5.मुस्तफाबाद ग्रुप: सरोज शुक्ला।

6.सिटी सेंटर ग्रुप: महिदर कुमार।

7.हुसैनपुरा ग्रुप: बीके ढिल्लो एंड कंपनी।

8.महां सिंह गेट ग्रुप: होशियारपुर एंड कंपनी।

9.रामबाग ग्रुप: महेश कुमार।

10.मीरांकोट ग्रुप: गौरव कुमार।

11.रेलवे स्टेशन ग्रुप: दिव्या सिग्ला।

12.पुतलीघर ग्रुप: मूनशाइन एंड कंपनी।

13.पुरानी चुंगी ग्रुप: तुंग वाइन।

14.गंगा बिल्डिग ग्रुप: ढिल्लों ड्रिक्स।

15.नारायणगढ़ ग्रुप: दीपक कुमार।

16.अटारी ग्रुप: एएस ट्रेडर्स।

17.न्यू फोकल प्वाइंट: सतीश कुमार।

18.रणजीत एवेन्यू ग्रुप: पूनम।

19.कोर्ट रोड ग्रुप: दिव्या सिग्ला।

20.क्वींस रोड ग्रुप: निशा।

21.रत्तन सिंह चौंक ग्रुप: तेजिदर पाल सिंह।

22.गोपाल नगर ग्रुप: एएस ट्रेडर्स।

23.मजीठा रोड ग्रुप: होशियारपुर वाइन।

24.गोलबाग ग्रुप: ऊषा सिग्ला।

25.बेरी गेट ग्रुप: वरूण कुमार।

26.इस्लामाबाद ग्रुप: तेजिदर सिंह संधू।

27.हकीमां गेट ग्रुप: बीएस एंटरप्राइसिस।

28.भगतांवाला ग्रुप: रछपाल सिंह गिल।

29.सुल्तानविड गेट ग्रुप: गगन ड्रिक्स।

30.तरनतारन रोड ग्रुप: सतीश सूद।

31.100 फुट रोड ग्रुप: रणजीत सिंह।

32.कपूर सिंह ग्रुप: आकाश एंटरप्राइसिस। इनके नाम रहे देहात के ग्रुप

अमृतसर वन

1. रईया ग्रुप: लखविदर सिंह।

2. जंडियाला ग्रुप: हरजीत सिंह।

3. ब्यास ग्रुप: सुखदेव सिंह।

4. उद्दोनंगल ग्रुप: वरिदर सिंह।

5. टांगरा खिलचियां ग्रुप: गुरजंट सिंह। अमृतसर टू

1. राजासांसी ग्रुप: रवि कुमार।

2. अजनाला ग्रुप: अमृतसर वाइन पार्टनर अंशु।

3. मजीठा ग्रुप: मून शाइन एंड कंपनी।

4. कत्थूनंगल ग्रुप: गुरमीत सिंह। 25 फीसद से विभाग को आया रैवेन्यू..

सिटी वन 4,87,01,176 करोड़

सिटी टू 4,25,25,708

कुल : 9,12,26,884 शांतिपूर्वक संपन्न हुई प्रक्रिया : डीसी

ड्रा की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण करवाने के लिए पहले ही सारे इंतजाम कर लिए गए थे। पंजाब सरकार की हिदायतों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया अच्छे ढंग से संपन्न करवाई गई है। पूरे ड्रा की साथ ही वीडियोग्राफी करवाई गई है, ताकि किसी भी तरह से कोई हेराफेरी न हो सके।

—शिव दुलार सिंह ढिल्लों, डिप्टी कमिश्नर

————————————————————

270 करोड़ आएगा रैवेन्यू : डीईडीसी

शहर के 32 और देहात के नौ ग्रुपों से विभाग को 270 करोड़ का रैवेन्यू आएगा। पूरी पारदर्शिता के साथ आज ड्रा निकाला गया है ओर इसमें सभी कारोबारियों को पूरा मौका दिया गया है। एप्लीकेशन फीस और ड्रा के बाद जमा हुई 25 फीसद राशि से विभाग को अभी तक 28 करोड़ रुपया मिल चुका है।

—हरिदरपाल सिंह, डीईटीसी

chat bot
आपका साथी