'सिख फॉर जस्टिस' पर पाबंदी की खुशी में बांटे लड्डू

गर्म ख्याली संगठन सिख फॉर जस्टिस पर लगाई गई पाबंदी की खुशी में लड्डू बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 12:46 AM (IST)
'सिख फॉर जस्टिस' पर पाबंदी की खुशी में बांटे लड्डू
'सिख फॉर जस्टिस' पर पाबंदी की खुशी में बांटे लड्डू

संवाद सहयोगी, अमृतसर : ऑल इंडिया आंतकवाद विरोधी संगठन की पंजाब इकाई ने गर्म ख्याली संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' पर लगाई गई पाबंदी की खुशी में लड्डू बांटे। पंजाब इकाई के महासचिव पवन सैनी की अगुवाई में संगठन के कार्यालय में आंतकवादी विरोधी नारेबाजी भी की गई।

सैनी ने केंद्र एवं पंजाब सरकार का आभार जताते हुए कहा कि गर्म ख्याली संगठनों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई से रेफरेंडम 2020 को लागू करवाने के चाहवान नेताओं के हौसले भी पस्त हुए हैं। खालिस्तान समर्थकों पर पाबंदी से आइएसआइ का भी चेहरा बेनकाब हुआ है। इन नेताओं की गतिविधियों तथा भारत विरोधी साजिशों के लिए इन्हें उकसाने के पीछे आइएसआइ का ही हाथ है। देश तथा विदेश में 'सिख फॉर जस्टिस' द्वारा जो कार्यवाही चलाई जा रही थी, इन्हें आइएसआइ फंडिग करती रही है। आंतकवाद विरोधी संगठन के चेयरमैन मनिदरजीत सिंह बिट्टा भी इस पर पाबंदी लगाने की एक अरसे से मांग कर रहे थे। इस मौके पर जिला प्रधान तिलक राज डोगरा, दिनेश कुमार, अशोक सिंह, चेतन शर्मा, सोनी हुसैनपुरा, सुखबीर सिंह, निशान सिंह सूरज कुमार, सतनाम सिंह, सोमनाथ, इंद्रजीत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी