अकाली दल यूनाइटेड का नवगठित शिअद में विलय 25 को

। नवगठित शिरोमणि अकाली दल को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के संस्थापक सुखदेव सिंह ढींडसा ने अभियान शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 11:24 PM (IST)
अकाली दल यूनाइटेड का नवगठित शिअद में विलय 25 को
अकाली दल यूनाइटेड का नवगठित शिअद में विलय 25 को

जागरण संवाददाता, अमृतसर

नवगठित शिरोमणि अकाली दल को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के संस्थापक सुखदेव सिंह ढींडसा ने अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी में टकसाली अकालियों को लेकर पार्टी को मजबूत बनाया जा रहा है। पहले टकसाली अकाली दल के नेताओं को साथ लिया गया। अब अकाली दल यूनाइटेड को नवगठित शिरोमणि अकाली दल में शामिल किया जा रहा है। यूनाइटेड अकाली दल का शिरोमणि अकाली दल में विलय को लेकर रणनीति लगभग फाइनल हो चुकी है। 25 जुलाई को इस विलय की विधि पूर्वक घोषणा कर दी जाएगी।

यूनाइटेड अकाली दल पंथ व पंजाब को बचाने के एजेंडे पर नवगठित शिअद के साथ समझौता कर चुका है। दोनों पार्टियों ने न्यूनतम राजनीतिक एजेंडा तय कर किया है। 25 जुलाई को जालंधर में यूनाइटेड अकाली दल का नवगठित शिरोमणि अकाली दल में विलय का एलान कर दिया जाएगा।

यूनाइटेड अकाली दल के अध्यक्ष भाई मोहकम सिंह ने बताया कि नवगठित शिरोमणि अकाली दल और यूनाइटेड अकाली दल की लीडरशिप के माध्यम में पंजाब के और पंथ के अलग अलग मुद्दों पर लंबी व गहरी विचार चर्चा हुई है। बहुत सारे राजनीतिक व पंथक मुद्दों पर दोनों पार्टियों की आपसी राजनीतिक सहमति बन गई है। इसलिए दोनों पार्टियों ने पंजाब और पंथ को बचाने के लिए एकजुटता जताई है। जिस को मुख्य रखते हुए अकाली दल यूनाइटेड की लीडरशिप ने फैसला लिया कि यदि दोनों पार्टियों की राजनीतिक एजेंडा एक ही है और दोनों पार्टियों का न्यूनतम पंथक व राजनीतिक कार्यक्रम भी एक ही है तो फिर क्यों न विलय कर लिया जाए। यूनाइटेड अकाली दल की कोर कमेटी, कार्यकारिणी कमेटी और वर्करों ने भी पूर्ण सहमति प्रदान कर दी है। जल्दी ही दोनों पार्टियां इकट्ठी हो रही र्ह। जिस का विधिपूर्वक एलान कर दिया जाएगा।

उधर नवगठित शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि दोनों पार्टियों के इकट्ठा होने का फैसला तय हो गया है। अकाली दल यूनाइटेड की लीडरशिप ने भी पार्टी को शिरोमणि अकाली दल में विलय करने का फैसला ले लिया है। इसकी घोषणा 25 जुलाई को कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी