अग्नीपथ संस्था ने आठ कलाकारों को किया सम्मानित

नई दिल्ली की अग्नीपथ संस्था की ओर से कोसा ट्रस्ट के सहयोग से केटी कला में जय जवान के विषय पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व सम्मान समारोह आयोजित करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 12:09 AM (IST)
अग्नीपथ संस्था ने आठ कलाकारों को किया सम्मानित
अग्नीपथ संस्था ने आठ कलाकारों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नई दिल्ली की अग्नीपथ संस्था की ओर से कोसा ट्रस्ट के सहयोग से केटी कला में जय जवान के विषय पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व सम्मान समारोह आयोजित करवाया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने व कलाकारों को सम्मानित करने के लिए शिरोमणि अवार्डी अदाकारा जतिदर कौर पहुंचीं। केटी कला के सचिव राजेश रैणा व डायरेक्टर बृजेश जॉली सहित समूह प्रबंधंकों ने मुख्य मेहमान जतिदर कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

18 से 20 अप्रैल तक जारी रहने वाली चित्र प्रदर्शनी में कुल 40 चित्रकारों ने मनमोहन चित्र बनाकर देश के जवानों को समर्पित किया है। संस्था की तरफ से 10 कलाकारों को ईयर ऑफ द आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। चित्र प्रदर्शनी में भाग लेने वाले चित्रकारों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनिल दत्ता, कवल सहगल, संदीप सिंह, प्रभा लूथरा, ऊषा पदवार, बलराज कौर, राजेश पदवार,हिना राजपूत, निर्मल, संजीव चोपड़ा, आशीष कपूर, गुरशरन कौर, टीना शर्मा आदि मौजूद थे।

इन्हें मिला शान-ए-समाज का अवार्ड

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार सेवाएं निभाने वाले 8 लोगों को विशेष तौर पर अवार्ड देकर सम्मनित किया गया। समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचीं जतिदर कौर सहित संस्था के प्रधान महिदर कुमार लूथरा व चित्रकार भूपिदर सिंह नंदा ने डॉ. बलदेव गंभीर, मानिक सिंह, डॉ. पीएस ग्रोवर, हरिदर सोहल, कुलवंत सिंह गिल, सुखपाल सिंह को शान-ए-समाज के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा चित्रकार सिपल छाबड़ा व समाज सेवक रमन कुमार को प्रतिभा अवार्ड के खिताब से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी