200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगने के बाद से टोल प्लाजा छिड्डन घाटे में

अटारी पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से आयात होने वाली वस्तुओं पर लगाई गई 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी से भारत-पाकिस्तान व्यापार बंद होकर रह गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:16 AM (IST)
200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगने के  बाद से टोल प्लाजा छिड्डन घाटे में
200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगने के बाद से टोल प्लाजा छिड्डन घाटे में

सब हेड: पुलवामा हमले के बाद बढ़ी कस्टम ड्यूटी ने डाला असर,

-पहले रोजाना 2700 वाहन टोल से गुजरते थे मगर अब 450 से भी कम रह गए

फोटो 56 व 57

गुरदीप भटटी, अटारी

पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से आयात होने वाली वस्तुओं पर लगाई गई 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी से भारत-पाकिस्तान व्यापार बंद होकर रह गया है। अंतरराष्ट्रीय अटारी-लाहौर हाइवे रोड पर खोले गए छिड्डन टोल प्लाजा को दोनों देशों के बीच माल की ढुलाई करने वाले ट्रकों से काफी मुनाफा होता था मगर अब इस टोल प्लाजा को काफी घाटा पड़ रहा है। इस बात की जानकारी टोल प्लाजा के जीएम रोहित सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले से पहले रोजाना 2700 वाहन टोल प्लाजा से गुजरते थे मगर अब 450 से भी कम वाहनों की आवाजाही होती है। रोहित सिंह ने बताया कि तीन करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये वार्षिक केंद्र सरकार को अदा करने पड़ते हैं। बिजली के बिल, जनरेटर का तेल, 109 मुलाजिमों की तनख्वाह आदि खर्चे बढ़ गए हैं। लेकिन टोल प्लाजा की कमाई कम हो गई।

फीस कम न हुई तो छोड़ देंगे टोल प्लाजा

रोहित सिंह ने कहा कि नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन नरिदर नाथ सिन्हा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर जसपाल सिंह से उन्होंने टोल प्लाजा की फीस कम करने की मांग की थी। यदि केंद्र सरकार ने उनकी मांग पूरी न हुई तो वह यह घाटे का कारोबार छोड़ देंगे।

chat bot
आपका साथी