शास्त्री मार्केट में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

शास्त्री मार्केट और आसपास के इलाकों में लगातार चोरियों और दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद एडीसीपी हरजीत सिंह धारीवाल ने आज शास्त्री मार्केट का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:10 AM (IST)
शास्त्री मार्केट में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
शास्त्री मार्केट में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शास्त्री मार्केट और आसपास के इलाकों में लगातार चोरियों और दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद एडीसीपी हरजीत सिंह धारीवाल ने सोमवार को शास्त्री मार्केट का दौरा किया। शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के महासचिव दीपक राय मेहरा और अन्य कारोबारियों ने पुलिस अफसर से मांग की है कि बाजारों में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए।

उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही विगत में दो चोर पकड़े गए हैं। एडीसीपी हरजीत सिंह धारीवाल ने कहा की पुलिस चोरियों को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने दावा किया है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द काबू कर लिए जाएंगे। इस मौके पर शोरी लाल, हरबंस सिंह, सुभाष पहलवान, दानिश मेहरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी