नशे के घमासान के बीच नेताओं का डोप टेस्‍ट जारी, एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

पंजाब में नशे पर सियासी घमासान के बीच इसके खिलाफ कार्रवाई जारी हैै। नशे से मौत मामले को दबाने पर छह पुलिसकर्मियाें को निलंबित कर दिया गया। उधर नेताओं का डोप टेस्‍ट कराना जारी है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 09:11 AM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 09:11 AM (IST)
नशे के घमासान के बीच नेताओं का डोप टेस्‍ट जारी, एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
नशे के घमासान के बीच नेताओं का डोप टेस्‍ट जारी, एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में नशे को लेकर घमासान के बीच कार्रवाई और नेताओं द्वारा डोप टेस्‍ट कराने का सिलसिला तेज हो गया है। विधानसभा के स्‍पीकर, दो सांसदों और पांच विधायकों ने अपने डोप टेस्‍ट कराए। दूसरी ओर, अमृतसर में नशे की ओवरडोज से मौत के मामले को दबाने के चलते अमृतसर देहाती पुलिस ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी से नशा तस्‍करों की सूची तलब की है।

अमृतसर देहाती पुलिस ने की कार्रवाई, लोगों के प्रदर्शन के बाद दर्ज हुआ था केस

खलचिया थाने के एसएचओ परमजीत सिंह, कत्थूनंगल थाने के एएसआइ केवल कुमार व तलविंदर सिंह सहित कुल छह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसएसपी परमपाल सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। कुछ दिन पहले चक्क मिश्री खान के एक युवक को नशा तस्करों ने हेराइन का इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने तस्करों पर मामला दर्ज करने की बजाय केस को दबा दिया। यहां तक की शव का पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया गया।

लोगों ने प्रदर्शन किया तो केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस जांच में आरोप साबित होने पर यह कार्रवाई की गई। अमृतसर के छेहर्टा इलाके में भी नशे की ओवरडोज से दो दोस्तों की मौत हो गई थी। पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की और न ही अभी तक उनकी पहचान की गई है।

डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी से मांगी नशा तस्करों की सूची

नशे के खात्मे के लिए पंजाब पुलिस ने ग्राउंड जीरो से कार्रवाई का एक्शन प्लान शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत गांव स्तर से नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की जाएगी। डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने सभी जिलों के एसएसपी को कहा है कि वह अपने-अपने जिलों का पुराना रिकॉर्ड खंगाले और छोटे-बड़े नशा तस्करों की सूची तैयार कर भेजें। उन्हें 20 वर्षों का जिलावार रिकॉर्ड तैयार करने व कार्रवाई के लिए गुप्त टीमें बनाने के लिए कहा है।

----

स्पीकर व दो सांसदों समेत पांच विधायकों ने कराया डोप टेस्ट

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला व लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू समेत पांच विधायकों ने शुक्रवार को डोप टेस्ट करवाया। मोहाली में पत्रकारों से बातचीत में स्पीकर ने कहा कि नशे के लिए सिर्फ पुलिस मुलाजिमों व अफसरों को गलत ठहराना जायज नहीं है, क्योंकि काली भेड़ें किसी भी जगह हो सकतीं हैं। 

तरनतारन के पट्टी हलके से कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह गिल, बङ्क्षठडा के मौड़ हलके से आप विधायक जगदेव ङ्क्षसह कमालू, रोपड़ से आप विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, नवांशहर के बंगा से विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी व अमृतसर के अजनाला से कांग्रेस विधायक एडवोकेट हरप्रताप सिंह ने अपने बेटे कुंवर प्रताप सिंह के साथ टेस्ट करवाया, जबकि तरनतारन के कांग्रेस विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री सोमवार को करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी