डीएवी कॉलेज के 253 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

डीएवी कॉलेज के प्लेसमेंट व ट्रेनिग सेल द्वारा करवाई गई प्लेसमेंट ड्राइव में 253 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 11:52 PM (IST)
डीएवी कॉलेज के 253 विद्यार्थियों को मिली नौकरी
डीएवी कॉलेज के 253 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डीएवी कॉलेज के प्लेसमेंट व ट्रेनिग सेल द्वारा करवाई गई प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों में कॉलेज के कुल 253 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। एक कंपनी में 117 विद्यार्थियों का चयन किया है, जिसमें बीसीए के 22 विद्यार्थियों को, बीएसआइटी के चार, बीकॉम के 28, बीएससी कंप्यूटर साइंस के नौ, बीएससी इकोनॉमिक्स के 12, बीए के चार, बीबीए के चार, बीएससी नॉन मेडिकल के पांच, बीएससी मेडिकल के एक, बीएससी बायोटेक के चार, बीएजेएमसी के एक, एमएससी गणित के नौ, एमएससी फिजिक्स के दो, एमएससी कंप्यूटर साइंस के एक, एमए इंग्लिश का एक व एमकॉम के छह विद्यार्थियों का कस्टमर स्पोर्ट सर्विस की नौकरी दी गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने कैंपस प्लेसमेंट व ट्रेनिग सेल के प्रभारी व कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम शर्मा को बधाई देकर उनके प्रयासों की प्रशंसा की। इस मौके पर प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. कमल किशोर, प्रो. सानिया सरीन, प्रो. संदीप शर्मा, प्रो. आरिफ नाजीर आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी