कंप्यूटर टाइ¨पग मुकाबले में सतनाम व वासदेव जिले में तृतीय रहे

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जिला व्यवसाय व गाइडेंस ब्यूरो की ओर से सरकारी सीसे स्कूल माल रोड में जिला स्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 09:08 PM (IST)
कंप्यूटर टाइ¨पग मुकाबले में सतनाम व वासदेव जिले में तृतीय रहे
कंप्यूटर टाइ¨पग मुकाबले में सतनाम व वासदेव जिले में तृतीय रहे

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जिला व्यवसाय व गाइडेंस ब्यूरो की ओर से सरकारी सीसे स्कूल माल रोड में जिला स्तर पर ¨हदी व पंजाबी के कंप्यूटर टाइ¨पग मुकाबले करवाए गए। इसमें सरकारी सीसे स्कूल कोट बाबा दीप सिंह ब्वायज के दसवीं के विद्यार्थी सुखबीर ¨सह व वासदेव ¨सहने पूरे जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इससे पहले इन दोनों विद्यार्थियों ने ब्लाक स्तर पर करवाए गए मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया। ¨प्रसिपल मोनिका ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और गाइड अध्यापक सतनाम ¨सह व पवित्र कौर को विद्यार्थियों की तैयारी करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर ¨प्रसिपल मोनिका ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि सरकारी सीसे स्कूल कोट बाबा दीप ¨सह के विद्यार्थी खेलों, पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन करते रहे हैं। उन्होंने इन सभी उपलब्धियों का श्रेय अध्यापकों की कारगुजारी को दिया है। इस अवसर पर मंजीत कौर, पवित्र कालरा, संतोख ¨सह, मंदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी