नॉन टीचिंग एसोसिएशन चुनाव में झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रबं

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:42 PM (IST)
नॉन टीचिंग एसोसिएशन चुनाव में झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग चुनाव के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधकों ने सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए हैं। एसोसिएशन के मतदान के लिए अमृतसर जीएनडीयू कैंपस के साथ-साथ रिजनल सेंटर गुरदासपुर और रिजनल सेंटर जालंधर में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बात की जानकारी एसोसिएशन के चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैनात किए गए चुनाव अधिकारी डॉ. श्याम कौले ने दी है।

डॉ. कौले ने बताया कि जीएनडीयू नॉन टीचिंग एसोसिएशन के चुनाव हर वर्ष करवाए जाते हैं। एसोसिएशन के 7 मुख्य पदों के साथ-साथ दस कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य भी चुने जाते हैं। इन चुनाव में जीएनडीयू के सभी नॉन टीचिंग कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग करके अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं।

नॉन टीचिंग चुनाव में इस बार कुल 1150 नॉन टीचिंग कर्मी मतदान करके अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। जीएनडीयू कैंपस में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। साढ़े पांच बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। देर रात्रि परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गुरदासपुर और जालंधर रिजनल केंद्रों में बाद दोपहर तक ही मतदान होगा।

इस बार नॉन टीचिंग एसोसिएशन चुनाव के लिए दो मुख्य ग्रुप मैदान में डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फ्रंट (डीईएफ) को शेर चुनाव चिंह दिया गया है जबकि यूनिवर्सिटी कर्मचारी डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूकेडीएफ) को उड़ता बाज चुनाव चिंह दिया गया है। दोनों ग्रुपों के कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

प्रमोशन को बनाया है मुद्दा : भारद्वाज

जीएनडीयू नॉन टीचिंग के डीईएफ ग्रुप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रजनीश भारद्वाज ने कहा कि उनके ग्रुप की ओर से कर्मचारियों के प्रमोशन के मुद्दे को मुख्य बनाया गया है। विरोधी ग्रुप कर्मचारियों की मांगों के प्रति संजीदा नहीं रहा है, इसलिए इस बार उनका ग्रुप विजयी होगा।

स्वीकार मांगों को लागू करवाएंगे : नागरा

यूकेडीएफ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हरदीप सिंह नागरा ने कहा कि वह पिछले समय के दौरान कर्मचारियों के करवाए गए कामों को लेकर मैदान में है। स्वीकार की गई मांगों को इस बार लागू करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी