कांग्रेसी माता-पिता के नक्शे कदम पर चलें सिद्धू : डॉ. वेरका

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस के डोरे डालने का दौर जारी है। राष्ट्रीय

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 10:57 PM (IST)
कांग्रेसी माता-पिता के नक्शे कदम पर चलें सिद्धू : डॉ. वेरका

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस के डोरे डालने का दौर जारी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका ने कहा है कि नवजोत सिद्धू के माता पिता काग्रेसी थे, इसलिए उन्हें अपने माता पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहिए। सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. वेरका ने कहा कि पूर्व सासद सिद्धू का दिल्ली में प्रेस काफ्रेंस कर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करना सराहनीय है। सिद्धू ने भाजपा और अकाली दल की पोल खोली है वह काबिले तारीफ है।

पंजाब में पानी को लेकर हो रही राजनीति को लेकर डॉक्टर वेरका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल साजिश के तहत पंजाब के पानी को लेकर राजनीति कर रहे हैं। डॉक्टर वेरका ने कहा कि बादल ने पहले हरियाणा को पानी देने के लिए आडवाणी से संधि की और अब मोदी से समझौता किया है। लेकिन काग्रेस पार्टी पानी की एक बूंद भी बाहर नहीं जाने देगी। अगर मोदी और बादल की आपसी सूझबूझ से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब केस हार जाता है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित पंजाब के सभी काग्रेस विधायक अपना इस्तीफा देंगे और पंजाब सरकार का सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे। आम आदमी पार्टी कुरान शरीफ की बेअदबी करने के बाद खुद को साफ-सुथरी छवि का दिखाने के लिए जो धरने प्रदर्शन कर रही है वह गैर कानूनी और गैर संवैधानिक है।

इस मौके पर सचिव बलबीर बब्बी, संजीव अरोड़ा, विकास दत्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी