कर्ज माफी के लिए किसान हड़ताल पर बैठे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा कर्ज माफ न करने पर किसानों ने डीसी कार्यालय के बाहर ती

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 09:15 PM (IST)
कर्ज माफी के लिए किसान हड़ताल पर बैठे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा कर्ज माफ न करने पर किसानों ने डीसी कार्यालय के बाहर तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किरती किसान यूनियन के प्रदेश प्रधान धनवंत सिंह, सचिव जसबीर सिंह, हीरा सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से कारोबारियों को करोड़ों रुपये सबसिडी दी जाती है, लेकिन सरकार ने किसानों का 69 हजार करोड़ का कर्ज माफ नहीं किया। उन्होनें कहा कि जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं होता, वे संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पर सतनाम सिंह झड़ेर, अवतार सिंह, हरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, कैप्टन सिंह, हरचरन सिंह, कश्मीर सिंह, प्रगट सिंह, जगजीत सिंह वरपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी