बिजली चोरी के 140केस मिले, 27.85 लाख जुर्माना

किसानों को धान की रोपाई लिए रोज आठ घंटे बिजली सप्लाई करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 11:41 PM (IST)
बिजली चोरी के 140केस मिले, 27.85 लाख जुर्माना
बिजली चोरी के 140केस मिले, 27.85 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, तरनतारन : किसानों को धान की रोपाई लिए रोज आठ घंटे बिजली सप्लाई करवाई जा रही है। साथ ही आम लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में भी कसर नहीं छोड़ी जा रही। यह बात पावरकॉम के निगरान इंजीनियर जतिंदर सिंह ने कही।

उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 केवी शेरों अर्बन, चीमा प्रिंगड़ी व जौड़ सिंह वाला फीडर में चेक किए गए। चेकिंग के दौरान कुल 1796 केसों की जांच की गई। 140 मामले चोरी के पाए गए। यह चोरी घरेलू खपतकारों द्वारा की जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक आटा चक्की पर भी बिजली चोरी का मामला सामने आया है, इसके चलते 27.85 लाख बतौर जुर्माना वसूल किए गए है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के कारण ट्रांसफार्मर खराब होते हैं व तारे टूटती है, जो बिजली सप्लाई में रुकावट पैदा करते हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह बिजली चोरी करने वालों की शिकायत पावरकॉम को दें।

chat bot
आपका साथी