भवन्स एसएल में रेड क्रास शिविर का आगाज

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति के निर्देश में रेड क्रास शिविर का शु

By Edited By: Publish:Fri, 25 Dec 2015 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2015 06:30 PM (IST)
भवन्स एसएल में रेड क्रास शिविर का आगाज

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति के निर्देश में रेड क्रास शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य मेहमान डीआईजी बार्डर रेंज कुंवर विजय प्रताप सिंह व भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू का सीएस तलवार सचिव व चीफ एग्जीक्यूटिव आफ इंडियन रेड क्रास सोसायटी पंजाब स्टेट ब्रांच की ओर से स्वागत किया गया। शिविर में 13 राज्यों के स्कूलों ने शिरकत की। इसमें कुल 256 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मेघालय, तमिलनाडु, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों के स्कूलों ने भाग लिया। मुख्य मेहमान कुंवर विजय प्रताप सिंह व अविनाश महेंद्रू, अनीता भल्ला व विशेष अतिथि ने मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने आदर्शो से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू ने जीवन के आदर्श मूल्यों की कदर करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी