मंडियों में लगे गेहूं के ढेर, नहीं हो रही लिफ्टिंग

जागरण संवाददाता, तरनतारन : अनाज मंडी तरनतारन में लगातार गेहूं की आमद बढ़ रही है। मंडी में प्रशासन द्

By Edited By: Publish:Tue, 05 May 2015 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 03:20 AM (IST)
मंडियों में लगे गेहूं के ढेर, नहीं हो रही लिफ्टिंग

जागरण संवाददाता, तरनतारन : अनाज मंडी तरनतारन में लगातार गेहूं की आमद बढ़ रही है। मंडी में प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों के बावजूद बिजली व पीने वाले पानी की समस्याओं से दो-चार हो रहे किसान सरकार से काफी परेशान है, क्योंकि गेहूं की खरीद होने के साथ-साथ लिफ्टिंग के प्रबंध न के बराबर है व भुगतान भी नहीं हो रहा है।

अनाज मंडी तरनतारन में 52,651 टन गेहूं की खरीद हुई है। सबसे अधिक पनसप द्वारा 15,333 टन गेहूं खरीदी गई है। दूसरे नंबर पर मार्कफेड द्वारा 10,290 टन, तीसरे नंबर पर एफसीआइ द्वारा 9,880 टन, चौथे नंबर पर पंजाब वेयर हाऊस द्वारा 8,545 टन जबकि पनग्रेन द्वारा 5,186 टन गेहूं की खरीद की गई है। सबसे कम खरीद पंजाब एग्रो द्वारा अब तक 3,351 टन गेहूं खरीदी है जबकि प्राइवेट एजेंसियों द्वारा 59 टन गेहूं खरीद की गई है। मंडी में गेहूं बेचने आए किसान मेवा सिंह, कृपाल सिंह, मस्सा सिंह, मनजीत सिंह, गुरभेज सिंह, सतनाम सिंह ने बताया कि मंडी में बिजली के पुख्ता प्रबंध नहीं है व न ही पीने वाला पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गेहूं की आमद तेजी से होने के बावजूद खरीद हुई गेहूं की लिफ्टिंग नहीं हो रही, जिससे किसानों को भुगतान नहीं हो रहा। आढ़ती गुरमिंदर सिंह रटौल, यशपाल शर्मा, मेहर सिंह चुताला, अनिल कुमार शंभू ने कहा कि मंडी में बारदाने की काफी किल्लत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा खरीद संबंधी भले कई प्रबंध किए गए है, परंतु 72 घंटे किसानों को भुगतान करने के दावे खोखले साबित हो रहे है।

मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर ठोस प्रबंध : अरोड़ा

मार्केट कमेटी तरनतारन के सचिव अनिल कुमार अरोड़ा ने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर ठोस प्रबंध किए गए है। आगामी दिनों में गेहूं की आमद अधिक होगी, वहीं तोल चेक करने के लिए कंडे भी लगाए गए है। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों से लगातार संपर्क हो रहा है व गेहूं की लिफ्टिंग में और तेजी लाई जा रही है, ताकि मंडी में किसानों व आढ़तियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी