15 अगस्त को पूरा होगा मतदाता सूचियों का संशोधन

आधार कार्ड को वोटर सूचियों से लिंक करने के लिए एसडीएम ने की बैठक संवाद सूत्र, अजनाला : वोटर पहचान

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:25 PM (IST)
15 अगस्त को पूरा होगा मतदाता सूचियों का संशोधन

आधार कार्ड को वोटर सूचियों से लिंक करने के लिए एसडीएम ने की बैठक

संवाद सूत्र, अजनाला : वोटर पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने व वोटर सूची के संशोधन करने के लिए चुनाव अधिकारी कम एसडीएम अजनाला सुरेंद्र सिंह ने संबंधित सुपरवाइजर के साथ मंगलवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छह अप्रैल से 15 अगस्त तक वोटर सूचियों के संशोधन व वोटर सूची को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया मुकम्मल की जाएगी। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंधी बीएलओ को छह अप्रैल को ट्रेनिंग दी जाएगी। हरेक बीएलओ द्वारा जिन वोटरों की मौत हो चुकी है, के फार्म नंबर सात, जिनके विवरण गलत हैं, उनके फार्म नंबर आठ व ऐसे कर्मी जो वोटर बनने की सभी शर्ते पूरी करते है, का वोट नहीं बना है उनसे फार्म नंबर छह हासिल किए जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार अरविंद प्रकाश, गुरबीर सिंह, सुखजिंदर सिंह, पलविंदर सिंह, भगवंत सिंह, रणधीर सिंह, विजय कुमार, मनोहर सिंह, अमनजीत सिंह, कुलवंत सिंह, लखबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी