जागरूकता अभियान का आगाज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सूचना व प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय की अमृतसर इकाई द्वारा केंद्

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 09:23 PM (IST)
जागरूकता अभियान का आगाज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सूचना व प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय की अमृतसर इकाई द्वारा केंद्र सरकार के तीन प्रमुख प्रोग्राम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मुहिम व प्रधानमंत्री जन धन योजना के प्रचार व प्रसार के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत चुगावां के सरकारी हाई स्कूल में एक जागरूकता रैली व सेमिनार का आयोजन किया गया। लीड बैंक के पंजाब नेशनल बैंक के जीएम मुकेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद स्कूल परिसर में करवाए गए सेमिनार के दौरान मुख्य मेहमान एसएमओ लोपोके डॉ. मुल्तानी ने स्वच्छ भारत, लीड बैंक मैनेजर मुकेश कुमार ने जन धन योजना व स्कूल अध्यापक पवन कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई के बारे अपने विचार पेश किए। इस अवसर पर गगनदीप कौर देवगण ने कहा कि समारोह के दौरान एलजीएम ने आंगनबाड़ी वर्कर को प्रधानमंत्री जन धन योजना के सर्वे के लिए मिलने वाली रकम भी दी। इस अवसर पर पेंटिंग मुकाबला करवाया गया। इसमें दिनेश कुमार ने पहला, मनप्रीत ने दूसरा व वंदना ने तीसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी