मंत्री के खिलाफ याचिका दायर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री रामतीर्थ परिसर में चल रहा सौंदर्यीकरण का काम एक बार फिर रुक गया है। श

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 02:04 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 02:04 AM (IST)
मंत्री के खिलाफ याचिका दायर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री रामतीर्थ परिसर में चल रहा सौंदर्यीकरण का काम एक बार फिर रुक गया है। श्री रामतीर्थ परिसर में स्थित महंतों ने पंजाब सरकार द्वारा गठित श्री रामतीर्थ सौंदर्यीकरण विकास बोर्ड के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह राणिके, सौंदर्यीकरण का काम करवा रहे पीडब्ल्यूडी और दीपक बिल्डर्स के खिलाफ अजनाला की अदालत में केस दायर किया है। श्री रामतीर्थ सरोवर के किनारे पर स्थित डेरा गुरु ज्ञान नाथ के मुखी पूर्ण नाथ व चेयरमैन वीर नछत्तर नाथ ने बताया कि दीपक बिल्डर्स द्वारा जो सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, उससे परिसर में स्थित मंदिर की इमारत को नुकसान पहुंचेगा। इसलिए उन्होंने सौंदर्यीकरण का काम रुकवाने के लिए अदालत में याचिका दायर की है।

शनिवार को जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो डीसी रवि भगत के आदेश पर नायब तहसीलदार लोपोके सुखराज सिंह संधू, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुरेंद्र सिंह तुड़ मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों को वीर नछत्तर नाथ ने अदालत के कागजात दिखाए। अदालत में इस केस की दो दिसंबर को तारीख है। नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है। अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर डिप्टी कमिश्नर रवि भगत को सोमवार को सौंपेंगे।

chat bot
आपका साथी