औलख व संधू ने साधुओं को बांटे कंबल

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख व जिला अकाली जत्था अमृतसर शहरी के प्रधान उ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 07:35 PM (IST)
औलख व संधू ने साधुओं को बांटे कंबल

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख व जिला अकाली जत्था अमृतसर शहरी के प्रधान उपकार सिंह संधू ने 100 फुटी रोड में देश के अलग-अलग शहरों से आए साधुओं को कंबल वितरित किए। श्री राम आश्रम सौ फुटी रोड में स्वामी श्री योगी राज महाराज की अगुवाई में करवाए गए धार्मिक समारोह में साधु संतों को कंबल बांटे गए। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख व जिला अकाली जत्था अमृतसर शहरी के प्रधान उपकार सिंह संधू ने योगी राज राम द्वारा हर साल देश के अलग-अलग कोनों से अमृतसर की पवित्र धरती पर आने पर कंबल का प्रसाद देने के प्रयास की प्रशंसा की।

इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अवतार सिंह ट्रकावाला, एसीपी गौरव गर्ग, संत छोटू राम, एसएस शर्मा, कुलजीत सिंह ब्रदर्स, नरेश कुमार सोनी, सतपाल शर्मा, ओम भारती, नरिंदर कुमार, रमण महाजन, भगवंत सिंह, विजय जोशी, महंत अमन कुमार, रंजीत सिंह, लखविंदर सिंह, मनमोहन सिंह, शैला वालिया, बब्बा बेकरी वाला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी