एससी एक्ट का दुरुपयोग

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 09:11 PM (IST)
एससी एक्ट का दुरुपयोग

संवाद सूत्र, अमृतसर : एससीएसटी एक्ट का प्रयोग करने से पहले आयोग को दोनों पक्षों की बात पर गंभीरता से विचार करके कोई निर्णय लेना चाहिए। ताकि कोई भी व्यक्ति एक्ट का दुरुपयोग न कर सके। यह जानकारी सर्किट हाउस में आए एक शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हरवंत सिंह झब्बाल ने दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न लोगों ने राष्ट्रीय एससी आयोग के उप चेयरमैन डॉ. राज कुमार वेरका को मांग पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि गांवों में कुछ लोग जमींदारों से एडवांस राशि लेकर काम नहीं करते है। उसके बाद गलत आरोप लगाकर एससी एक्ट के तहत फंसाने की कार्रवाई शुरू कर देते हैं। जिससे कई बार निर्दोष व्यक्ति फंस जाता है। ऐसे केसों में आयोग में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सांझी कमेटियों का गठन करना चाहिए। इस मौके पर तेगा सिंह, सुखराज सिंह, दिलबाग सिंह, बलदेव सिंह, रविंदर सिंह, शरणजीत सिंह, दलजीत सिंह, रंजीत सिंह, बलकार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी