एसजीपीसी का विभाजित दुखद

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 09:14 PM (IST)
एसजीपीसी का विभाजित दुखद

जागरण संवाददाता, अमृतसर : दल खालसा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि सिखों के लिए मौजूदा समय उथल-पुथल पैदा कर रहा है। कौम संकटमय हालत से गुजर रही है। कौम के भीतर एकता के स्थान पर विभाजन की जड़ें मजबूत हो रही हैं। सिख संस्थाओं का अस्तित्व खतरे में है। धामी ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विभाजित होना दुखद है। इसके लिए कसूरवार कौन है? दुख का विषय है कि दोषी कोई और है? कसूरवार बनाकर किसी अन्य को सिख पंथ से निष्कासित कर दिया गया है। एसजीपीसी अब अकाल तख्त साहिब की मुहर से जारी हुकमनामे को मानने की अपील कर रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हुकमनामा लागू करवाने के लिए इश्तिहारबाजी की नौबत आ गई है।

chat bot
आपका साथी