गुरु पर्व पर खालसाई उल्लास से निकला नगर कीर्तन

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:54 PM (IST)
गुरु पर्व पर खालसाई उल्लास से निकला नगर कीर्तन

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व पर एक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान से श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास के बाद पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में नगर कीर्तन खालसाई उत्साह व उल्लास के साथ निकाला गया।

फूलों से सजी सुनहरी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की ताबिया में श्री हरिमंदिर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह चौर साहिब की सेवा कर रहे थे। नगर कीर्तन में एसजीपीसी सदस्य हरजाप सिंह सुल्तानविंड, मंजीत सिंह सचिव, महिंदर सिंह आहली, केवल सिंह, सकत्तर सिंह, प्रताप सिंह, कुलविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह मूधल, मलकीत सिंह, जसविंदर सिंह, चानन सिंह, सतिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, सुखराज सिंह, एसजीपीसी, धर्म प्रचार कमेटी व श्री हरिमंदिर साहिब का स्टाफ, समूह धार्मिक सभा सोसायटी, निहंग सिंह संगठन, टकसाल, शबद जत्थे, गतका पार्टियां, अलग अलग स्कूलों के बच्चे व बैंड पार्टियों के अलावा बड़ी गिनती में पैदल संगत सतनाम वाहेगुरु का जाप करते शामिल हुई।

नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर सराय गुरु रामदास चौक बाबा साहिब, चौक करोड़ी, बाबा दीप सिंह कालोनी, चौक मोनी, हवेली अबलवाइया, चौक जय सिंह, बाजार लुहारा, चौक लक्ष्मणसर, कनक मंडी, चावल मंडी, चौक भाई मति दास, चौक छत्ती खुई, बाजार बांसा, बाजार पापड़ा, बाजार काठिया, दर्शनी डयोढ़ी बाजार, माई सेवा बाजार, गुरु बाजार से होते हुए देर शाम को गुरुद्वारा गुरु के महल में संपन्न हुआ। रास्ते में संगत की ओर से नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया। 18 अप्रैल को प्रकाश पर्व वाले दिन गुरुद्वारा गुरु के महल में अमृत समय आसा जी की वार के भोग के बाद सुबह 8 बजे से नौ बजे तक श्री हरिमंदिर साहिब में आए मुख्य वाक की कथा होगी। श्री हरिमंदिर साहिब के रागी जत्थे कीर्तन की ओर से संगत को निहाल करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे तक स्कूलों के बच्चे, जत्थे गुरबाणी कथा व्याख्यान संगत को निहाल करेंगे। बाद दोपहर 2 बजे से देर रात तक महान कीर्तन दरबार होगा। जिसमें बाबा दर्शन सिंह गुमटाला वाले, दविंदर सिंह, राजिंदर सिंह बग्गा, भाई गुरइकबाल सिंह, भाई पुनीत सिंह, भाई परमिंदर सिंह, भाई सुरेंद्र सिंह, भाई जसबीर सिंह पंजाब एंड सिंध बैंक, भाई कुलजीत सिंह नैरोबीवाले, भाई गुरविंदर सिंह, संत सुरेंद्र सिंह, बीबी सुखमनप्रीत, बीबी जसजीत कौर, भाई दविंदर सिंह के रागी जत्थों की ओर से इलाही गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को निहाल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी