भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी- धरना हटा रास्ता खोल दो नहीं तो 101 जगह चक्काजाम

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी दी कि 13 फरवरी को शिवनवरात्रि से पहले महाकाल मंदिर जाने वाले सारे रास्ते खुलवा दें नहीं तो उज्जैन के 101 स्थानों पर चक्काजाम किया जाएगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 09:47 PM (IST)
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी- धरना हटा रास्ता खोल दो नहीं तो 101 जगह चक्काजाम
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी- धरना हटा रास्ता खोल दो नहीं तो 101 जगह चक्काजाम

 उज्जैन, जेएनएन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर दिए जा रहे मुस्लिम समुदाय के धरने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक टकराव बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि 13 फरवरी को शिवनवरात्रि से पहले महाकाल मंदिर जाने वाले सारे रास्ते खुलवा दें, नहीं तो बिना घोषणा के उज्जैन के 101 स्थानों पर चक्काजाम किया जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा कि जो कानून केंद्र सरकार बनाती है, उसे लागू करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र चाहे तो सरकार हटा भी सकती है।

केंद्र सरकार का बनाया कानून लागू करना प्रदेश की जिम्मेदारी

सीएए के विरोध में करीब 15 दिन से जारी धरने के खिलाफ भाजपा ने आक्रामक रुख अपना लिया है। सोमवार को भाजपा ने नई सड़क से गोपाल मंदिर तक पैदल मार्च निकाला और प्रशासन को चेतावनी देते हुए ज्ञापन दिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय इसमें शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

विजयवर्गीय ने फिल्म कलाकारों को इंदौर में बुलाने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इंदौर में आईफा अवॉर्ड समारोह कराना चाहती है। किसानों और नौजवानों को इसकी कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि जिस स्थान पर मुस्लिम समुदाय द्वारा धरना दिया जा रहा है, वह महाकाल मंदिर का पहुंच मार्ग है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि धरना स्थल से भक्तों को महाकाल तक जाने में असुविधा हो रही है।

chat bot
आपका साथी