आतंकवाद का समर्थन करने वाले राष्ट्रों को अलग-थलग करने के लिए दुनिया एक साथ आना होगा: नायडू

Anti-Terrorism Day पर M Venkaiah Naidu ने आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि। कहा- आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होने की जरूरत।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 09:01 AM (IST)
आतंकवाद का समर्थन करने वाले राष्ट्रों को अलग-थलग करने के लिए दुनिया एक साथ आना होगा: नायडू
आतंकवाद का समर्थन करने वाले राष्ट्रों को अलग-थलग करने के लिए दुनिया एक साथ आना होगा: नायडू

नई दिल्ली, एएनआइ। आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) के अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को देश को आतंकवाद से बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि दी। 

नायडू ने ट्वीट किया, 'आतंकवाद विरोधी दिवस पर, मैं उन सभी बहादुर बेटों और बेटियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।' उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अकेले सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। सभी देशों को आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को अलग-थलग और किसी भी रूप में आतंकवाद को खत्म की दिशा में आगे बढ़ना होगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अकेले सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी नहीं है। इस बुराई से लड़ना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के संकट को हराने के लिए सभी भारतीयों को हमेशा एकजुट रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी