चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान, EVM टेम्परिंग का भी उठा मुद्दा

सोमवार को तीन राज्यों की चार लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। यूपी में ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठा और विपक्षी दल चुनाव आयोग तक गए।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 11:28 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 07:32 PM (IST)
चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान, EVM टेम्परिंग का भी उठा मुद्दा
चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान, EVM टेम्परिंग का भी उठा मुद्दा

नई दिल्ली(जेएनएन)। देश के अलग-अलग राज्यों में आज लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार शाम 6 बजे खत्म हो गया। हालांकि जो लोग 6 बजे से पहले मतदान केंद्र के अंदर आ चुके थे उन्हें मतदान करने के लिए समय दिया गया है। लोकसभा की जिन सीटों पर सबकी नजर है उनमें उत्तर प्रदेश की कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के पालघर की सीट अहम है। इसके अलावा भंडारा गोंदिया और नगालैंड की एक-एक लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ।

मेघालय में अंतिम मतदान 90.42 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। नालालैंड की लोकसभा सीट के लिए कुल 75 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया। जबकि पश्चिम बंगाल की माहेशताला में शाम पांच बजे तक 70.01 फीसद मतदान हुआ। पंजाब के शाहकोट में हुए उपचुनाव में पांच बजे तक 69 फीसद मतदान हुआ था।

यूपी की कैराना सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यहां भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। यह दोनों पक्षों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना है। ऐसे में पार्टियों ने हर एक पहलू पर बारीकी से नजर बनाए रखी। सोमवार सुबह मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं तो विपक्षी खेमे के नेता सक्रिय हो गए। कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम काम नहीं करने की खबरें आईं। इस पर कैराना लोकसभा सीट से अारएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।

सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनें खराब हुई हैं वो भी इसलिए की उन्हें टेम्पर किया गया था। इसी तरह की रिपोर्ट्स कैराना से भी आयीं। वहीं रालोद की उम्मीदवार तबस्सुम ने वोट डालने के बाद आरोप लगाया कि हर जगह ईवीएम टेेेेम्परिंग हुई है। मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों में खराब ईवीएम बदली नहीं गईं हैं।

शामली के कैराना लोकसभा तथा बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में दो सौ से अधिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के मामले सामने आए। इसको लेकर लखनऊ में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है। उधर कैराना में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भी ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई।

सोमवार को हुए उपचुनाव के मद्देनजर वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली को लेकर राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। उधर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी अलग से चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। चुनाव आयोग ने दोनों प्रतिनिधिमंडलों को उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि वीवीपैट से संबंधित समस्या के संबंध नें जिला निर्वाचन टीमों ने जरूरी कदम उठाए हैं। आयोग ने कहा कि आरओ, डीईओ और ऑब्जर्वरों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से इवीएम- वीवीपीएटी मशीन के खराब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।' उन्होंने आगे लिखा कि उपचुनाव में जगह-जगह से ईवीएम के खराब होने की खबरें आ रही हैं, फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।

इससे पहले सुबह साढ़े नौ बजे कैराना पब्लिक इंटर कॉलेज मतदान स्थल पर भाजपा प्रत्‍याशी मृगांका सिंह ने वोट डाला। इससे पूर्व गन्‍ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने भी मतदान किया। कैराना में रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भी वोट डाला।

कैराना में एक बार फिर भाजपा और विपक्षी गठबंधन आमने-सामने हैं। फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर हार के बाद भाजपा की नजर इस सीट को जीतने पर है। कैराना लोकसभा चुनाव के मैदान में भले ही 13 महारथी डटे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच ही है। इसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह व राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन समेत कुल 13 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के पालघर में भाजपा और शिवसेना आमने-सामने हैं।

विधानसभा की 10 सीटों पर मतदान
लोकसभा के अलावा अलग-अलग राज्यों में विधानसभा की भी 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इनमें कर्नाटक की राजराजेश्वरी, केरल की चेंगानूर के अलावा पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर, महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव, बिहार की जोकीहट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली, मेघालय की अंपति, उत्तराखंड की थराली और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट पर मतदान हुआ।

कहां कौन है मैदान में
उत्तराखंड के थराली विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ ही क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। भाजपा के मगनलाल शाह की मृत्यु के कारण खाली हुई थराली विधानसभा सीट सत्तारूढ़ दल की प्रतिष्ठा से जुड़ी है। भाजपा ने इस सीट से स्व. मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी के प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक जीतराम पर दांव लगाया है।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले की महेशतला विधानसभा सीट पूर्व विधायक कस्तूरी दास के निधन से खाली हुई थी। यहां से तृणमूल कांग्रेस ने कस्तूरी दास के पति दुलाल दास को उम्मीदवार बनाया है। वाममोर्चा की ओर से प्रभात चौधरी मैदान में हैं जबकि भाजपा ने सुजीत घोष को मैदान में उतारा है।

इसी तरह महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पालघर और भंडारा-गोंडिया पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। जबकि नगालैंड में एक लोकसभा सीट के लिए लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

chat bot
आपका साथी