आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक बार फिर राजे को वही बंगला आवंटित, जाने पूरी कहानी

राजस्थान के सामान्य प्रशासन विभाग ने राजे को एक बार फिर यही बंगला आवंटित कर दिया है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि यह आदेश हाई कोर्ट में लंबित याचिका के निर्णय के अधीन रहेगा।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 08:18 PM (IST)
आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक बार फिर राजे को वही बंगला आवंटित, जाने पूरी कहानी
आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक बार फिर राजे को वही बंगला आवंटित, जाने पूरी कहानी

जयपुर,जेएनएन। राजस्थान में आचार संहिता समाप्त हो गई और इसके साथ ही निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को वही बंगला नंबर 13 आवंटित कर दिया गया, जिसमें वह रह रही थीं। 

राजे ने इस बार के कार्यकाल में राजस्थान में मुख्यमंत्री निवास के रूप में चिन्हित आठ सिविल लाइंस का इस्तेमाल नहीं किया था। वह सिविल लाइंस के 13 नंबर बंगले में ही रह रही थीं, जो उन्हें पहले से आवंटित था। हालांकि अधिकृत मुख्यमंत्री निवास का कोई और इस्तेमाल भी नहीं किया गया। यह खाली पड़ा रहा और विधायक दल की बैठकें तथा कुछ राजकीय भोज आदि इस बंगले में होते रहे। 

अब राजस्थान के सामान्य प्रशासन विभाग ने राजे को एक बार फिर यही बंगला आवंटित कर दिया है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि यह आदेश हाई कोर्ट में लंबित याचिका के निर्णय के अधीन रहेगा। मालूम हो,राजे के इस बंगले में रहने को लेकर काफी विवाद सामने आ चुके हैं।

राजस्थान विधानसभा ने एक विधेयक पारित किया था,जिसके अनुसार,पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों को राजस्थान में निशुल्क आवास और कैबिनेट मंत्री स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। इस विधेयक के खिलाफ एक याचिका हाई कोर्ट में लंबित है। इस याचिका का निर्णय सरकार के खिलाफ आता है तो राजे को यह बंगला खाली करना पड़ सकता है। 

chat bot
आपका साथी