भारत लौटे दोनों केंद्रीय मंत्री, हरसिमरत ने कहा-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है और रहेगा

पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी भारत लौट आए हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 11:25 PM (IST)
भारत लौटे दोनों केंद्रीय मंत्री, हरसिमरत ने कहा-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है और रहेगा
भारत लौटे दोनों केंद्रीय मंत्री, हरसिमरत ने कहा-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है और रहेगा

नई दिल्‍ली, एएनआइ। पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी भारत लौट आए हैं।

वाघा बॉर्डर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि वर्ष 1999 में जब वाजपेयी लाहौर गए थे तो प्रकाश सिंह बादल उस डेलिगेशन का हिस्सा थे। उस समय आधिकारिक बैठक में करतारपुर कॉरिडोर का मुद्दा उठा था। यह मांग काफी लंबे समय से हो रही थी और नवंबर 2018 में इसपर हम आगे बढ़े।

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का कहना है कि मैंने पाकिस्‍तानी मीडिया से कहा कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है। इस बारे में कोई मोलतोल नहीं हो सकता है। मैंने यह बात स्‍पष्‍ट तौर पर कही।  हरसिमरत कौर ने कहा कि मैंने नोटिस किया कि सिद्धू को पाकिस्‍तान में हमसे ज्‍यादा प्‍यार और सम्‍मान ज्‍यादा मिला। उनके वहां बेहतर संबंध हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान इमरान खान ने कहा था कि सिद्धू पाकिस्‍तान में चुनाव लड़े तो जीत सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि उन्‍हें पाकिस्‍तान में चुनाव लड़ने के लिए सिद्धू को आमंत्रित करना चाहिए। मैंने इस बारे में सिद्धू से नहीं पूछा कि निवार्चन क्षेत्र बदलने पर उनकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी। 

chat bot
आपका साथी