UAE के विदेश मंत्री की एस जयशंकर के साथ बैठक आज, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर होगी बात

UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल अल नाहयान (Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan) आज भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के साथ बैठक करेंगे।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 11:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 11:15 AM (IST)
UAE के विदेश मंत्री की एस जयशंकर के साथ बैठक आज, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर होगी बात
UAE के विदेश मंत्री की एस जयशंकर के साथ बैठक आज, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर होगी बात

नई दिल्‍ली, एजेंसी। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates, UAE) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल अल नाहयान (Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan) भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे। वह आज यानी सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों नेता व्‍यापार और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यूएई और भारत अपनी रणनीतिक साझेदारी और रिश्‍ते को मजबूती देने के लिए नए विकल्‍पों पर बात करेंगे। नाहयान के साथ एक वरिष्ठ तिनिधिमंडल भी आया है। विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार और चौथा सबसे बड़ा ऊर्जा आपूर्तिकर्ता है। 

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था। इस दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया था। प्रधानमंत्री मोदी फरवरी 2018 में भी संयुक्त अरब अमीरात गए थे। इसके बाद अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जून, 2018 के दौरान भारत का दौरा किया था। 

chat bot
आपका साथी